Remedies of north east kitchen Vastu
1 गैस के चूल्हे को Kitchen के south east corner में रखें।
![]() |
kitchen remedies for high blood pressure |
2 अपने Kitchen के north
east की जगह को खाली रखें साफ सुथरा रखें।
3 यदि आपके Kitchen का नॉर्थ ईस्ट बढ़ा हुआ है तो, यह बहुत
अच्छी बात है। अन्यथा संभव हो तो इसे और
बढ़ा ले इससे काफी हद तक
यहां की अग्नि बैलेंस हो जाएगी।
4
अपने गुरु की या अन्नपूर्णा भगवान की फोटो Kitchen के north east
मे लगा ले इससे उनके आशीर्वाद से बहुत लाभ होगा।
5 यदि संभव हो तो Kitchen की एनर्जी को जरूर चेक
करें, यदि वह नेगेटिव हो तो वहां pyramid
रख कर वहां की एनर्जी को बढ़ाया जा सकता है।
6
अपने घर के south east corner पर एक जलती हुई मोमबत्ती का पिक्चर लगाएं, क्योंकि किचन की actul place south east corner ही है इसलिए वहां अग्नि को होना चाहिए किंतु यदि
साउथ ईस्ट बढ़ा हुआ है, यह वहां की एनर्जी अधिक है, या वहां आपने लाल रंग का कलर
करा रखा है तो पिक्चर ना लगाएं।
7
north east Kitchen मे 3 बाउल कॉसे का (bronze)
उल्टा करके लटकाए, किंतु यह ध्यान दें की गैस चूल्हे के
ऊपर न लटके इससे किचन की अग्नि से, नुकसान काफी हद तक कम हो जाएगा और आपकी समस्या भी कम हो जाएगी।
![]() |
Remedies of north east kitchen Vastu |
Kitchen vastu tips and colour in hindi
8
दोस्तों उपाय तो अनेकों हैं किंतु बिना एनर्जी
चेक किए और बिना डिग्री निकाले इन उपायों को करने का कितना लाभ होगा यह आप देखें, शास्त्र कहता है की नॉर्थ ईस्ट में किचन नहीं होनी चाहिए यदि आप दूसरी जगह
शिफ्ट नहीं कर सकते तो छोटे-छोटे उपाय के
माध्यम से अपनी समस्याओं को कम जरूर कर
लीजिए।
इन उपायों को करिए और इनका लाभ
लीजिए, यदि आप कुछ और भी जानना चाहे Kitchen से रिलेटेड तो आप नीचे कमेंट बॉक्स
में लिख सकते हैं या मुझे कांटेक्ट कर सकते हैं। यदि आज की जानकारी थोड़ी भी अच्छी लगी हो इसे शेयर करिए लाइक
करें धन्यवाद।
Wow it's tru
ReplyDeleteNice
ReplyDeletethank-you guys
ReplyDeleteasd
ReplyDelete